हादसों को रोकनें के लिए एचपीडीए चौराहा पर 23 लाख की लागत से बनेगा गोल चक्कर


,हापुड़।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण दिल्ली रोड स्थित एचपीडीए चौराहा पर 23
लाख 27 हजार की लागत से गोल चक्कर का निर्माण कराने जा रहा है। गोल चक्कर
का निर्माण होने से सडक़ हादसों पर अंकुश लगेगा। बोर्ड बैठक में कमिश्नर
के समक्ष भाकियू भानू ने गोल चक्कर निर्माण की मांग उठाई थी।
भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने एचपीडीए चौराहा पर गोल
चक्कर का निर्माण कराने की मांग को लेकर एचपीडीए की बोर्ड बैठक में
तत्कालीन कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह से मिले थे। भाकियू भानू पदाधिकारियों
ने बोर्ड बैठक में कमिश्नर को पत्र सौंपकर गोल चक्कर का निर्माण कराने की
मांग की थी।
तत्कालीन कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने भाकियू भानू की मांग को
गंभीरता से लेकर स्वीकार करते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के
अधिकारियों को गोल चक्कर का निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये
थे।
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना है,कि एचपीडीए चौराहा पर गोल
चक्कर का निर्माण कराने के लिए टेंडर छोड़ा जा चुका है। एचपीडीए चौराहा
पर 23 लाख 27 हजार की लागत से गोल चक्कर का निर्माण,सौन्दर्यकरण व
ट्रैफिक लाइटें लगवायी जायेगी। जिससे सडक़ हादसों पर अंकुश लग सकेगा।
ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही गोल चक्क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया
जायेगा।

Exit mobile version