हाउस व वाटरटैक्स के विरोध में व्यापारियों ने किया ऐलान: टैक्स बढ़ाने का निर्णय स्थगित नहीं किया,तो बाजार बंद कर पालिका के अधिकारियों के मुंह पर पोतेंगे कालिख,साथ ना देने वालें सभासदों का होगा बहिष्कार,2013 में भी जनता से किया था धोखा , सफाईकर्मियों की फौज का दे ब्यौरा, कूड़ों के ढ़ेर पर बैठा है हापुड़

हाउस व वाटरटैक्स के विरोध में व्यापारियों ने किया ऐलान: टैक्स बढ़ाने का निर्णय स्थगित नहीं किया,तो बाजार बंद कर पालिका के अधिकारियों के मुंह पर पोतेंगे कालिख,साथ ना देने वालें सभासदों का होगा बहिष्कार,2013 में भी जनता से किया था धोखा , सफाईकर्मियों की फौज का दे ब्यौरा, कूड़ों के ढ़ेर पर बैठा है हापुड़

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)‌

नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में एक अप्रैल से हाऊस व वाटर टैक्स बढ़ाए जानें के निर्णय को व्यापारियों ने नियमविरुद्ध व तानाशाही बताते हुए बाजार बंद कर पालिका के अधिकारियों के मुंह पर कालिख पोतने व साथ ना देने वालें सभासदों का बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही व्यापारियों ने नगर पालिका से सफाईकर्मियों की फौज का ब्यौरा मांगते हुए कहा कि कूड़ों के ढ़ेर पर हापुड़ के लोग बैठे हुए हैं। चारों तरफ गंदगी के ढ़ेर व जलभराव हो रहा है।

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरूण गर्ग व पूर्व पालिकाध्यक्ष सतीश मित्तल ने
आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका बोर्ड की मंजूरी के बिना ही कर वृद्धि का प्रस्ताव जारी कर दिया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतीश मित्तल ने जनता के शोषण को रोकने की बात कही है। विरोध प्रदर्शन कर व्यापारी सड़क पर उतरेंगे। साथ ही अफसरों के मुंह पर कालिख पोतने व जनहित का में साथ ना देने वालें सभासदों के बहिष्कार की चेतावनी दी।

जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि हापुड़ में टैक्स की दरें मेरठ और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों से भी अधिक हैं। मुजफ्फरनगर में 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर अधिकतम 80 पैसे प्रति वर्ग फुट और 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर 40 पैसे प्रति वर्ग फुट टैक्स है।

हापुड़ में वर्तमान में 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर 25 पैसे से 4 रुपये तक और 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर 4.80 रुपये प्रति वर्ग फुट टैक्स है। अब नगर पालिका ने इसे बढ़ाकर 13.20 रुपये तक करने का प्रस्ताव दिया है।

व्यापारियों ने नगर की खराब सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया है। उनकी मांग है कि नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की संख्या और राजस्व का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखे। व्यापारियों ने सभी पालिका सभासदों से जनहित में इस टैक्स वृद्धि का विरोध करने की अपील की है।

इस दौरान सुरेश गुप्ता ठेकेदार,सचिन जिंदल, विमेश गोयल, विपिन सिंघल, दीपक गोयल, उदय कंसल , राहुल बंसल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version