हनुमान जी ने पंच प्राणों की रक्षा लक्ष्मण ,राम ,सीता,भरत जी एवं वानर सेना के सेनापतियों की रक्षा की-व्यास अरविंद ओझा


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ग्राम पंचायत भदस्याना में हनुमानजी महाराज की कथा करते हुए व्यास अरविंद ओझा जी ने हनुमान जी के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि हनुमान जी ने पंच प्राणों की रक्षा लक्ष्मण ,राम ,सीता,भरत जी एवम वानर सेना के सेनापतियों की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे।भगवान विष्णु जी ने नारद जी को वानर रूप प्रदान किया था इसीलिए राम जी को हनुमानजी का वानर रूप पसंद है।
कथा का शुभारंभ आज वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री डालचंद एवं धर्मजागरण विभाग के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ईश्वर दयाल ने सामुहिक रूप से किया।
इस अवसर पर सुनील चौहान,ईश्वर चौहान,राहुल उपाध्याय, अल्पना चौहान,राजेश शर्मा,कमल मलिक, अशोक पाल, तरुण चौहान व भारत भूषण गर्ग उपस्थित रहे।

Exit mobile version