स्मिता शर्मा वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान की  जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) मनोनीत

हापुड, , वरिष्ठ नागरिक पैशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने श्रीमती स्मिता शर्मा योगेश कालौनी हापुड को जिलाध्यक्ष (महिला) मनोनीत किया,श्रीमती पुष्पा देवी आर्या ने पटका पहना कर सम्मान करते हुए आशा वयक्त की है कि श्रीमती स्मिता शर्मा मनोनीत जिला संयोजक महिला पैंशनर्स को जोड़ते हुए शीघ्र वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान की महिला विंग की कार्य कारिणी गठित कराये,श्रीमती स्मिता शर्मा के मनोनयन पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला महासचिव ओमप्रकाश, महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष , आँचल शर्मा, मोनिका त्रिवेदी,अंकुर शर्मा सदस्य क्रीड़ा भारती ने शुभकामनाएं वयक्त की।

Exit mobile version