सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते तीन युवकों का फोटो हुआ वायरल

वीडियो में दिखाई देने वाले तीनों युवक पिलखुवा के बताए जा रहे हैं

पिलखुवा। सोशल मीडिया पर एक साथ 3 युवकों का फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें बीच में खड़ा एक युवक अपने हाथ में रिवाल्वर लहरा रहा है। वायरल फोटो पिलखुवा अंतर्गत क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामला शहर में चर्चा का विषय बना है।

युवकों में स्टंटबाजी करने और अवैध हथियारों को हाथों में लेकर लहराते हुए या गोली चलाते फोटो और वीडियो वायरल करने की होड़ सी मची है। आए दिन इस प्रकार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात सी हो गई है। वर्तमान में एक फोटो 3 युवकों का वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अपने हाथ में अवैध रिवाल्वर अर्थात् हथियार लेकर उसे लहराता दिखाई दे रहा है। फोटो को देखने से लगता है कि युवकों को पुलिस का कतई भी खौफ नहीं है। लोग दहशत फैलाने के लिए युवकों द्वारा फोटो वायरल करना बता रहे हैं। इसको लेकर लोगों में दहशत के साथ रोष पनप रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई मामला एवं फोटो संज्ञान में और सामने नहीं आया है। फोटो मिलने पर उसके आधार पर युवकों की जांच करा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version