सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो बनाकर यूटयूब पर अपलोड कर ब्लैकमेल करने का आरोप

पिलखुवा। वीडियो के माध्यम से एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। स्थानीय एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि गत 26 जनवरी को फेसबुक से युवती के नाम से फ्रेंडस रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने मैसेंजर से हाई भेजा।

आरोप है कि अगले दिन अचानक उसे वीडियो काल आई तो उसने अंजाने मे उठा ली, फोनकर्ता ने अपने कपड़े उतार दिए। गत 31 जनवरी को एक नंबर से काल आई और फोन करने वाले ने अपना नाम सुनील दत्त दुबे बताते कहा कि यूटयूब पर कोई वीडियो अपलोड किया है और उसे हटाने के लिये रनबीर गुप्ता यूट्यूब सोशल मीडिया का नंबर भेजा और इस पर बात करने को कहा। बात करने पर उन्होंने उससे वीडियो डिलीट करने के लिये पहले 12700, दोबारा 25400 और 41500 रुपये मांगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version