सेवाकुंज आश्रम में वनवासी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संग भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पास के ही सतवहिनी गांव की साधना पुत्री नयन सिंह से सीएम योगी ने पूछा कि किस कक्षा में पढ़ती हो।
इस पर युवती ने बताया कि वह इंटर पास करने के बाद विद्यालय नहीं जा सकी, क्योंकि उसका परिवार इसके लिए सक्षम नहीं था। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे इस युवती का प्रवेश सोनभद्र या काशी या फिर यूपी के किसी भी जिले में कराएं। साथ ही ऐसे अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनका दाखिला कालेजों में कराएं। सरकार इन छात्राओं का खर्च खुद उठाएगी।
इसके पहले वनवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। वनवासी बाहुल्य क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। संस्थान में संचालित तीरंदाजी केंद्र में शूटिंग रेंज और कोच की व्यवस्था सरकार करेगी ताकि यहां के बच्चे बेहतर शूटिंग भी कर सकें। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे तत्काल इससे संबंधित प्रस्ताव भेजें।