हापुड़(अमित मुन्ना)। रविवार को सेवा भारती मातृ मंडल ने शक्ति नगर में स्थित महिला सिलाई केंद्र और किशोरी विकास केंद्र की संचालिका पूनम चौहान और संयोजिका मीनू चौहान और योगा केंद्र की संचालिका रिंकी गर्ग और संयोजिका पूनम चौहान और कार्यकर्ता रमा गोयल और माही तथा गीता देवी आदि ने मिलकर रक्षाबंधन पर्व पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाई। सेवा भारती मातृमंडल से नगर संयोजिका मीनू चौहान ने कहा कि यह एक पवित्र त्यौहार हैं। इसे पूरी श्रद्धा व निष्ठा से मनाना चाहिए।