सिंभावली शुगर मिल का हाईकोर्ट के आदेश पर मालिकाना हक बदलने से कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
कर्मचारी और किसानों में मचा हड़कंप हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर हाईकोर्ट के आदेश पर सिंभावली शुगर मिल के मालिकाना हक बदलने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप। कर्मचारियों ने अपने वेतन की मांग को लेकर शुगर मिल में जमकर हंगामा करते हुए अनिश्चित कालीन धरना किया शुरू। शुगर मिल कर्मचारी सरदार रणजीत सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट द्वारा सिंभावली शुगर मिल का मालिकाना हक बदलने पर अब हमारा मालिक वर्कर का कौन रहेगा। और सभी वर्कर्स ने शुगर मिल का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर मिल गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।जब तक उपरोक्त विषय पर समझौता नहीं होता है। तब तक वर्कर मजदूर शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन सभी कर्मचारीया धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। क्या है मामला:- कई वर्षों पूर्व शुगर मिल मालिकों ने कई बैंकों से ऋण लिया था जिसको वह जमा नहीं कर पाये।इसी को लेकर कई बैंक अधिकारीया हाई कोर्ट चले गए जिसमें हाई कोर्ट की पीठन ने अपना फैसला सुनाते हुए मालिकाना हक बदलने का ऑर्डर किया है। वही हाईकोर्ट ने बैंकों की तरफ से आई आर पी अनुराग गोयल को सभी बेचने और खरीदने की शक्तियो का आदेश पारित कर दिया है। जिसको लेकर सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों ने अपने वेतन को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वही किसानों वो भी समय से से शुगर मिल चालू और भुगतान की चिंता सताने लगी है। इस संबंध में शुगर मिल के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में हम अपील करेंगे।