साइबर ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए 73 हजार रुपये,
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 73 हजार रुपये उड़ा दिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खेड़ा निवासी मनीष यादव ने बताया कि उसका एक बैंक में खाता है। 13 जून को साइबर ठगों ने 73 हजार रुपये निकाल लिए थे। जानकारी होने पर बैंक में जाकर मैनेजर से मामले की शिकायत कर बैंक खाता को बंद करा दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी ज्ञानंजय सिंह से की थी। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।