साइबर ठगों ने खातें से उड़ाए 1.74 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को फर्जी रिश्तेदार बताकर क्यूआर कोड लेकर खातें से 1.74 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी निवासी नितिन कुमार का खाता रेलवे रोड स्थित एक बैंक में है।
पीड़ित ने बताया कि दो अप्रैल की दोपहर को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का काल आया। जिसने बताया कि वह उसके मामा की लड़की पूजा के घर से बोल रहा है। मेरा खाता बंद हो गया है। मुझे अपनी सैलरी तुम्हारे खाते में डलवानी है। इसके बाद आरोपी ने उसे क्यू आर कोड भेज दिया। जिसे स्कैन करने पर उसके खाते में बीस रुपये आ गए। इसके बाद उसके खाते की जानकारी आनी बंद हो गई। इस बीच कोई भी मैसेज उसे नहीं मिला। सात अप्रैल को उसका खाता फिर एक्टिव हो गया और मैसेज आने शुरू हो गए। जिससे पता चला कि चार अप्रैल से सात अप्रैल तक उसके खाते से 1.74 लाख निकाल लिए गए।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू कर दी है।