सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर  राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता हुई आयोजित

हापुड़। सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट हापुड़ में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भैया बहनों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा बहुत ही सुंदर-सुंदर राधा कृष्ण स्वरूप में विद्यालय आए

। इस कार्यक्रम के प्रमुख इंदु , चैताली , विनीता ,नेहा  रही। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीपाल  ने किया। इसी क्रम में श्वेता जी ने कृष्ण जन्माष्टमी के विषय में भैया बहनों को अवगत कराया। इसी श्रृंखला में श्रीपाल , सोनिया कश्यप इंदु  ने सुंदर भजन के माध्यम से श्री कृष्ण जी की सभी लीलाओं से भैया बहनों को अवगत कराया। इसी क्रम में कक्षा nur to 5th तक के भैया बहनों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र माहेश्वरी, व्यवस्थापक विनोद गुप्ता, विद्यालय के सम्मानित सदस्य विकास गर्ग  एवं अशोक बबली  विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदत्त  के दिशा निर्देशन में हुआ। मुख्य निर्णायक के रूप में पुरातन छात्र अंकित अग्रवाल , श्रीमती प्राची अग्रवाल , श्रीमती शिवांगी बंसल  (संस्कार भारती परिवार), शिवानी वर्मा , रानी वर्मा  रहे। जिन्होंने राधा कृष्ण स्वरूप में आए भैया बहनों की सराहना की तथा उन्हें पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  शिवदत्त  ने भैया बहनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को भैया बहनों को बताया। कार्यक्रम में आए निर्णायक एवं मंचाशीन अतिथियों का विद्यालय के सम्मानित सदस्य विकास गर्ग जी ने आभार प्रकट किया। अंत में प्रधानाचार्य अध्यापक – अध्यापिकाओ एवं उपस्थित अतिथि बंधुओं, अभिभावक बंधुओ द्वारा राधा कृष्ण स्वरूप में आए भैया बहनों की आरती की गई तथा माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया।

Exit mobile version