सरस्वती बाल मंदिर विघालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता,हमें पृथ्वी को बचाना है,तो पर्यावरण की रक्षा करनी होगी -सुनील शर्मा, राहुल भाटिया

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के मोदीनगर रोड़ स्थित
सरस्वती बाल मंदिर विघालय में एनसीसी के माध्यम से पांच दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

सरस्वती बाल मंदिर के 23 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतियोगिता में निबंध के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक के उपयोग व उससे होने वाले नुकसान व उससे बचाव के बारे में बच्चों से चर्चा की तथा सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि आज से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करेंगे व पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देंगे।

ले. राहुल भाटिया ने कहा कि यदि हमें पृथ्वी को बचाना है,तो पर्यावरण की रक्षा करनी होगी और प्रत्येक बच्चे को पौधारोपण करना चाहिए। इस मौकें पर सूबेदार सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version