सरस्वती बाल मंदिर में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, स्टूडेंट्स को किया जागरूक

हापुड़। शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सडक सुरक्षा पखवाडा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक मनाया जा रहा है, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती बाल मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़ में मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल आढती ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती छवि सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हापुड़, रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़, श्रीमती स्तुति सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात, हापुड, डा० राकेश कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड़, सुनील शर्मा, प्रधानाचार्य सरस्वती बाल मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़, रामआसरे तिवारी प्रधान सहायक, सतेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक, उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक एवं विजय कुमार, कनिष्ठ सहायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जयवीर सिंह, रिटायर्ड प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि किस प्रकार मोटर साईकिल पर ट्रिपलिंग, हेलमेट न पहनना तथा नशे की हालत में वाहन चलाना कितना घातक होता है। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की विस्तार से जानकारी दी। विधायक ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी ।

परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी सुरक्षित यातायात पर समस्त जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में शासन से प्रेरित यातायात नियमों के फोल्डर व लीफलेट भी वितरित कराये गये तथा शासन द्वारा प्रेषित सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ भी दिलायी गयी तथा अन्त में विधायक आढती द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार सम्बन्धी सड़क सुरक्षा रथ को हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का अनवरत प्रचार-प्रसार करते रहेगें ।

Exit mobile version