सरकारी अधिकारी व कर्मचारी दो पहिया वाहनों पर पहनेंगे हेलमेट – डीएम प्रेरणा शर्मा

सरकारी अधिकारी व कर्मचारी दो पहिया वाहनों पर पहनेंगे हेलमेट – डीएम प्रेरणा शर्मा

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

शासन के निर्देश पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने जिलें के समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को दोपहिया वाहनों पर हेलमेट व गाड़ी में सीट बेल्ट लगाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि
उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दोपहिया वाहन से कार्यालय आते व आते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री के लिये भी हेलमेट पहनने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कार से कार्यालय आते जाते हैं,वे अवश्य ही बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं और वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें ।

उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लघंन करने पर कार्यालय में एंट्री पर रोक व कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version