सिद्धपीठ श्री दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर का 56 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

सिद्धपीठ श्री दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर का 56 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

हापुड़। नगर के कलक्टर गंज स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 56वां वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास और श्रद्धापूवर्क मनाया गया।

संजय नरुला ने परिवार के साथ ध्वज पूजन व आरती के बाद मंदिर पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद महिला मंडल ने लहर-लहर लहराए रे, झंडा बजरंग बली का भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में बजरंगबली के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

वार्षिकोत्सव के अवसर पर संकीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने के बाद खुश रहेंगे हनुमान राम राम किए जा, कीजो केसरी के लाल, राम मिले न हनुमान के बिना, राम भी मिलेेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे आदि भजन गाकर बजरंगबली का गुणगान किया।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने बताया के सात से 11 अप्रैल तक कथा वाचक देशमुख वशिष्ठ के सानिध्य में शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा व 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर गोविंद नरुला,धीरज सोनू चुग,राजीव चुग, कृष्ण गोपाल चुग, पुष्पा खरबंदा, रॉकी गाबा, संजय सहगल, मोहन चुग, अश्वनी छाबड़ा, भारत खरबंदा, हर्ष सहगल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version