मृतक आश्रित में नौकरी के नाम पर प्रधानाचार्य पर लगाया 2.30 लाख रुपये की ठगी का आरोप ,की शिकायत
, हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर एक युवक ने मृतक आश्रित में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.30 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए डीआईओएस से शिकायत
की है।
गढ़ के मोहल्ला राजीव नगर मंडी चौक निवासी नैमपाल ने बताया कि उनके पिता परम सिंह नगर के इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। पीड़ित ने बताया कि कोराना संक्रमण के दौरान मई 2021 में उनके पिता की मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई। जिसके बाद उन्होंने फरवरी 2022 में कॉलेज प्रबंधन के समक्ष अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन को प्रार्थना पत्र देने के कुछ दिन बाद तत्कालीन प्रधानाचार्य ने उनसे संपर्क किया।
पीड़ित ने आर है पर लगाते हुए बताया कि प्रधानाचार्य ने उससे कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रबंधक को 2.30 लाख रुपये दिए जाने हैं। नौकरी पाने के लिए उन्होंने उधार लेकर दो लाख 30 हजार रुपये प्रधानाचार्य को दे दिए।
पीड़ित ने बताया कि पैसे दिए हुए करीब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक भी उन्हें अपने पिता के स्थान पर मृतक आश्रित के रूप में नौकरी नहीं मिल सकी है। जिस कारण उन्होंने प्रधानाचार्य से बात कर अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी ने पैसे लौटाने से भी स्पष्ट इंकार कर दिया। पीड़ित ने डीआईओएस और संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ को भेजे गए पत्र में नियुक्ति दिलाने की मांग की है।
वहीं, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पैसों के लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अनुकंपा नियुक्ति भी पात्रता के आधार पर दी जाती है। यदि पैसों के लेनदेन का कोई मामला है, तो जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।