नेशनल हाईवें -9 स्थित होटल पर स्याना के नवोदय विद्यालय की छात्राएं खाना खानें से हुई बीमार , अस्पताल में भर्ती, खाघ विभाग ने भरे सैंपल
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें -9 स्थित एक ढाबे पर दिल्ली से शैक्षिक टूर करके लौट रही छात्राएं को खाना खानें के बाद बीमार होने हो गए ।जिसके चलते हांलांकि खाघ विभाग ने फूड प्वाइजनिंग की बात से इंकार करते हुए ढाबे पर छापेमारी कर तीन सैंपल भरकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के स्याना स्थित नवोदय विद्यालय की छात्राएं दिल्ली शैक्षिक भ्रमण के बाद वापस लौट रही थी, तभी पिलखुवा के अनवरपुर स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा में छात्राओं व स्टाफ ने खाना खाया और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे सभी को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां से देर रात उन्हें स्याना भेज दिया गया। इस दौरान स्याना चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार ने सभी छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित होने का दावा किया।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बुलन्दशहर प्रशासन की सूचना के बाद खाघ विभाग के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के सहायक आयुक्त सहित टीम को ढाबे पर जांच के लिए भेजा।
सहायक आयुक्त खाघ महेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को शिवा ढाबे पर छापेमारी करते हुए रिफाईन्ड सोयाबीन ऑयल, मिक्स वैज, दाल फ्राई का एक-एक नमूना भरकर जांच के लिए लैब में भेजा है।
उन्होंने बताया कि बुलन्दशहर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के उपप्राचार्य प्रमोद कुमार से बताया कि शिवा ढाबा पर कुल 63 छात्रो एवं स्टॉफ द्वारा खाना खाया गया था, खाने में दाल फ्राई, मिक्स वैज, चावल एव रोटी थे। कुछ बच्चे पहले से बीमार थे। कुछ बच्चो की तबियत खराब होने के कारण सरस्वती मैडिकल कॉलेज में उपचार हेतु ले जाया गया। मैडिकल स्टॉफ द्वारा फूड प्वायजनिंग के लक्ष्ण नही बताये गये।
उन्होंने बताया कि सैंपल भरकर लैब में भेजे गए हैं, रिपोट आने पर कार्यवाही की जायेगी।