जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा को सफल संचालन आयोजित कराए जाने हेतु जिला अधिकारी ने की बैठक
*शशासन द्वारा दिए गए आदेशों का सभी जोनल मजिस्ट्रेट , सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्रव्यवस्थापक एवं परीक्षा हेतु लगाए गए अन्य अधिकारीगण भली प्रकार से पालन करना सुनिश्चित करें
हापुड़।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के सफल संचालन के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संदीप कुमार एंव अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जनपद के 40 परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 40 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 40 केन्द्र व्यवस्थापक, 40 बाह्य अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों व जनपद में परीक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परिवाहन विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी व सी०ओ (पुलिस) की बैठक ली गयी। अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षाओं के सफल संचालन के सम्बन में जारी शासनादेशों व विभागीय आदेशों के सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस वर्ष परीक्षा के संचालन हेतु जारी नवीन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री को विद्यालय स्थित स्ट्रांग में 4 अलमारियों मे रखा जायेगा जो परीक्षावधि में लगातार सी०सी०टी०वी० कैमरों की निगरानी में रहेगी। कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि यदि किन्ही तिथियों में कक्ष निरीक्षकों की कमी हो तो तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा अपने ब्लाक के ए०बी०एस०ए० से सम्पर्क कर शिक्षकों की मॉग परीक्षा तिथि से 02 दिन पूर्व कर लें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रश्न पत्रों के लीक होने की अफवाहों की सूचना यदि किसी केन्द्र व्यवस्थापक को किसी भी माध्यम से प्राप्त होती है तो वे तत्काल अपने जोनल मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी को सूचित करेगें l साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी यदि नकल करते हुए पकड़ा गया तो नकल अधिनियम में दण्ड (कारावास) व आर्थिक दण्ड की कठोरतम् व्यवस्था की गयी हैं, इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक अपने केन्द्र पर आने वाले समस्त कक्ष निरीक्षकों / कर्मचारियों को जानकारी उपलब्ध करा दी जाए।
बैठक में जनपद के 11 सी०बी०एस०ई० बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक व 01 संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, सभी केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के प्रति संतुष्टि व्यक्त की गयी।
बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विनीता के द्वारा जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया गया।