समस्याओं का समाधान ना होनें पर बैंककर्मी 19 नवम्बर को जायेंगें हड़ताल पर

हापुड़।

हापुड़ में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन और यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया । कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं। कर्मचारी आगामी 19 नवंबर को हड़ताल करेंगे।

हापुड़ शहर के विभिन्न बैंकों में कार्यरत बैंक कर्मचारियों ने गत चार दिन पूर्व सेंट्रल बैंक फ्री गंज रोड शाखा के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया था। इमसें विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई गई थी।

एसोसियेशन के जिलामंत्री आरके माहेश्वरी ने बताया कि बैंकों के बिगड़ते औद्योगिक संबंध, औद्योगिक विवाद अधिनियम का उल्लंघन, द्विपक्षीय समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन, द्विपक्षीय समझौतों के लिए कम सम्मान, नेताओं का उत्पीड़न और प्रतिशोध बर्खास्तगी, छंठनी, अनुचित श्रम व्यवहार आदि मांगें बैंक कर्मचारियों की पिछले काफी समय से पूरी नहीं हुई हैं। कर्मचारी मेहनत से बैंकों में काम कर रहे हैं। फिर भी उनकी समस्याएं जस की तस हैं। आगामी 19 नवंबर को कर्मचारियों की हड़ताल प्रस्तावित है।

Exit mobile version