हापुड़। जनपद के दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी सहित दो युवतियां लापता हो गई।
सिंभावली गांव सिखेड़ा निवासी नसीम ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसकी 28 वर्ष की बेटी मानसिक रूप से बीमार है। जो 22 जून को जनपद अमरोहा के गजरौला में अपनी दवाई लेने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद उसने परिजनों के साथ मिलकर बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका।
उधर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि दो दिन पहले वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी बेटी अकेली थी। देर शाम जब वह घर पर वापस आया तो, देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं थी। उसने बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक को बेटी को बहका- फुसला कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच करते हुए किशोरी की तलाश कराई जा रही है।