संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला शक्तिनगर निवासी ललित गोयल अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं।

पीड़ित पिता ने बताया कि उसका बेटा प्रशांत ठेले पर आइसक्रीम बेचने का काम करता है। रात में सभी के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। उसने शुक्रवार की सुबह उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा। युवक की शव देख परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को उतार पीएम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version