श्री सनातन धर्म सभा में श्री राम कथा में बोलें कार्तिक गोस्वामी जी महाराज -श्री राम ने शबरी को नवधा भक्ति का ज्ञान देकर किया उध्दार

हापुड़। श्री सनातन धर्म सभा (पंजी०), हापुड़ के वार्षिकोत्सव के अवसर पर कोठी गेट स्थित सभा भवन में श्री राम कथा के सातवे दिन पूज्य कार्तिक गोस्वामी जी महाराज (श्री राधारमण मन्दिर, वृन्दावन से) द्वारा राम कथा का प्रारम्भ करते हुए कहा कि श्री राम वन के लिये चले जाते है तथा वहाँ रावण कपट से सीता जी का अपहरण करके ले जाता है। श्री राम व लक्ष्मण सीता जी को ढूढने के लिये वन मे भटक रहे है तब वहाँ उन्हे जटायू घायल अवस्था में मिलता है श्री राम को वह रावण द्वारा माता सीता के अपहरण करके लेजाने की बात बताता है और अपने प्राण त्याग देता हैं।
श्री राम जटायू का दाह संस्कार करके उनको अपने लोक भेज देते है। उसके बाद वह शबरी के आश्रम में पहुंचते है जहा शबरी उनका इन्तजार कर रही होती है। शबरी श्री राम को देख कर उनके चरणो से लिपट गई तथा उनके चरण धोकर दोनो भाइयो को चख चख कर मीठे बेर खिलाती हैं। श्री राम ने शबरी को नवधा भक्ति का ज्ञान दिया तथा उसका उध्दार कर माता सीता की खोज में आगे बढ़ जाते है। उपस्थित श्रोताओ द्वारा मन्त्रमुग्ध होकर कथा का रसस्वादन किया गया।

आज के मुख्य यजमान रोहित गर्ग, सहयजमान अजय अग्रवाल व सतीश बंसल रहे।

इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंहल, राजीव जिन्दल, विनोद गुप्ता, पुनीत गर्ग, दीपांशु गर्ग, नरेश जिन्दल, रामचन्द्र गुप्ता (बेरी वाले), आशुतोष अग्रवाल, संजीव कृष्णा जी व डा० तरूण कुमार गर्ग आदि का सहयोग रहा।

Exit mobile version