श्री माधव कालेज ऑफ एजुकेशन का स्थापना दिवस मनाया गया, शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए स्व. राजकृपाल जी ने स्थापित किया था को कॉलेज-स्वाति गर्ग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

श्री माधव कालेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टैक्नोलॉजी का सत्रहवी स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ भी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके हुआ हवन का आरम्भ महाविद्यालय की सचिव श्रीमती स्वाति गर्ग एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य मुकेश तोषनीवाल द्वारा अग्निस्थापना कर किया गया।

महावद्यिालय की सचिव श्रीमती स्वाति गर्ग ने बताया कि सत्रह वर्ष पूर्व आज ही के दिन उक्त महाविद्यालय की स्थापना स्वर्गीय श्री राजकृपाल व शिक्षा भारती के अन्य सदस्यों के सहयोग से की गई। उस समय शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए आस-पास में कोई कालेज नहीं था।

उन्होनें बताया कि नए सत्र में बी०एड०के साथ-साथ बी०ए०, बी०कॉम० एवं बी०एससी० की कक्षाएं भी कालेज में संचालित की जाएंगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मुनेश कुमार शर्मा, कुलदीप कसाना, प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव , हमन्त कुमार एवं महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version