श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल में मनाया गया दुर्गा अष्टमी, श्री रामनवमी और दशहरे का पर्व

हापुड़ (मनीष गोयल )।

श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल मेरठ रोड हापुड़ में दुर्गा अष्टमी, श्री रामनवमी और दशहरे का पर्व हर्षो उल्लास से मनाया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं ने रामलीला का मंचन किया तथा रावण के पुतले का दहन करके बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामलीला के पात्रों के वेश में अपनी लीला से सभी का मन जीत लिया वह राम के अयोध्या वापस लौटने की खुशी में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अनेक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुनील कांत अहलूवालिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है व विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला पाल ने सभी बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए कहा कि हमें भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के मार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए व अपने अंदर की सभी बुराइयों को खत्म कर अपने मन को अच्छाई के मार्ग पर ले जाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं व सेवक सेविकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस कार्यक्रम से समस्त विद्यालय प्रांगण खुशी से ओत- प्रोत नजर आया। अंत में श्री राम द्वारा रावण दहन कर आयोजन का समापन किया गया।

Exit mobile version