शोभायात्रा में चल रहा मिनी ट्रक पलटा,आधा दर्जन बच्चे घायल

शोभायात्रा में चल रहा मिनी ट्रक पलटा,आधा दर्जन बच्चे घायल

हापुड़। गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गडावली में मूर्ति स्थापना के दौरान डीजे का मिनी ट्रक पलटने से पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सोमवार की शाम गांव में स्थित मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था। शोभायात्रा के दौरान मिनी ट्रक में लगे डीजे पर भजनों की धुन पर भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं कुछ बच्चों ने मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में उस पर सवार पांच बच्चे घायल हो गए। हालांकि उनको मामूली चोट लगने पर परिजन प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गए। लेकिन घटना के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर मिनी ट्रक को सीधा करते हुए मूर्ति स्थापना की कार्रवाई की। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इन्कार किया है।

Exit mobile version