शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच देकर एस एस वी कालेज के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व बैंक प्रबंधक से की 1.75 करोड़ रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी व पूर्व बैंक प्रबंधक , पूर्व अध्यक्ष एस एस वी पीजी कॉलेज से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच देकर पौने दो करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के विवेक बिहार कालोनी निवासी व एडवोकेट मोहित अग्रवाल निवासी ने बताया कि उनके पिता अशोक कुमार अग्रवाल पूर्व बैंक प्रबंधक है। उनके पिता मोबाइल फोन पर एक व्हाटसएप ग्रुप से जुड़े। आरोपी मीरा दत्त ने व्हाटसएप कॉल पर पिता से वार्ता करते हुए शेयर ट्रेडिंग करने पर अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर बातों में फंसा लिया। 17 अक्टूबर को व्हाटसएप कॉल द्वारा सर्विस मैनेजर ने उनके मोबाईल नम्बर पर लिंक भेजा। आरोपियों की बातों पर विश्वास करते हुए पीड़ित के पिता ने 17 अक्टूबर से 13 नवंबर तक एक करोड पिछत्तर लाख रूपये जमा किया। इसी मध्य में
नवंबर को दो लाख रुपये विड्राल के लिए रिक्वेस्ट की तो अलग अलग खातों से पैसे आ गए। इससे उन्हें ग्रुप के प्रति विश्वास और पुख्ता हुआ।
मीरा दत्त ने पीड़ित के पिता को बताया कि उनके ग्रुप के माध्यम से एक नए आईपीओ में इन्वेस्ट करने पर एप्लीकेशन पर रूपया नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि एलाटमेन्ट के बाद रूपया देना होगा। इसी बीच आरोपियों ने पहले ग्रुप को डिलिट कर दूसरा ग्रुप बना दिया। जिस पर उनके पिता को संदेह हुआ। आरोपी मीरा दत्त ने उन्हें समझाते हुए नए ग्रुप से जोड़ दिया। आरोपी ने कहा कि नए ग्रुप में उनकी फंड वैल्यू कम है इसलिए और रुपये जमा करना पड़ेगा। पिता ने रुपये वापस मांगा तो आरोपी ने उनका फंड ब्लॉक कर दिया। मैसेज के माध्यम से रुपयों की मांग की जा रही है। उसके पिता की फंड वैल्यू एप्लीकेशन पर 10.79 करोड़ रुपये दर्शाया जा रहा है। तब जाकर पता चला कि वह साइबर क्राइम के शिकार हो गए और धोखेबाजो की चुंगल में आकर अपनी व अपने बच्चो की समस्त जमा पूंजी गंवा चुके है।
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक नजीर खान ने बताया कि, पीड़ित के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरप्तार किया जाएगा।