शासन ने जलकर निर्धारित किया,अब एचपीडीए 50 रुपये प्रतिवर्ग मीटर की दर से वसूलेगा जलकर-अर्चना वर्मा
-शासन ने भवन निर्माण करने वालों की जेब पर बढ़ाया बोझ हापुड़- शासन ने आवासीय,कार्मिशियल व अन्य निर्माण कराने वाले लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है। जिससे निर्माण कराना और अधिक महंगा हो जायेगा। शासन ने प्राधिकरण क्षेत्र में जलकर निर्धारित कर दिया है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण मानचित्र स्वीकृत करते समय जलकर वसूल करेगा। आपको बता दें,कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय,कार्मिशियल,अन्य निर्माण व प्लाटिंग करने वाले लोगों से अनेक प्रकार के टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसके बावजूद भी शासन ने निर्माण कराने वालों की जेब पर और बोझ डाल दिया है। जिससे निर्माण कराना और महंगा हो जायेगा। शासन ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लिए जलकर निर्धारित कर दिया है। प्राधिकरण क्षेत्र में निर्माण व प्लाटिंग का मानचित्र स्वीकृत कराते समय 50 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से टैक्स वसूला जायेगा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने बताया कि शासन ने प्राधिकरण क्षेत्र के लिए जलकर निर्धारित किया है। जिसमें 50 रुपये वर्ग मीटर की दर से टैक्स वसूल किया जायेगा। यह टैक्स आवासीय,कार्मिशियल व प्लाटिंग का मानचित्र स्वीकृत करते समय वसूल किया जायेगा।