शादी समारोह में दोस्तों के साथ आए युवक को पशु चोरी के शक में जमकर पीटा,चार आरोपियों पर पुलिस ने की शांतिभंग की कार्यवाही

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक
गौतमबुद्धनगर जनपद से एक शादी समारोह में अपने दोस्तों साथ आए एक युवक को पशु चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों पर शांतिभंग में कार्रवाई की कार्यवाही की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के गांव कलोंदी निवासी आशिफ रविवार की रात अपने दोस्त के साथ कार से गांव में शादी में शामिल होने आया था। वापस लौटते समय उसे व उसके दोस्त को गांव के ही मोहसिन, फुरकान व रजत ने पशु
चोरी करने के शक में रोक लिया। इस दौरान उन्होंने आसिफ की जमकर पिटाई
की। वहीं, आसिफ का दोस्त यहां से भाग गया।

झगड़े की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। वहीं, पुलिस मोहसिन, फुरकान, रजत व आसिफ को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने चारों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

Exit mobile version