शहीद मेलें में आयोजित हुई  एक शाम शहीदों के नाम , देशभक्ति के गीतों से झूम उठे श्रोता

हापुड़। स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ एवं ब्रह्म पुंज फाउंडेशन द्वारा आयोजित रागिनी एवं लोक संगीत की एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम  रामलीला मैदान ,शाहिद मेले में आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायक भोले राम और स्थानीय लोक संगीत व देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

सभी उपस्थित कलाकारों व अतिथियों का पटका पहनकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले ,महामंत्री मुकुल त्यागी ,संगरक्षक चेतन प्रकाश अग्रवाल ,अतुल अग्रवाल दादरी वाले , राजीवगर्ग दतियाने वाले, प्रभात अग्रवाल आलू वाले ,मनीष कंसल मक्खन, मनीष नीटू, सोनू बंसल ,सुधीर अग्रवाल चोटी ,कपिल सिंहल गारमेंट वाले, गुलशन त्यागी , लोकेश छावनी वाले, विपिन त्यागी ,हरेंद्र कौशिक, राहुल त्यागी ,श्रीमती श्वेता शर्मा ,आचार्य डॉक्टर दीपक शर्मा, सतीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version