हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ के चंड़ी रोड़ स्थित राजमहल बैंकट हाल में हुए अग्निकांड में कोई जनहानि ना होनें पर व्यापारियों ने कहा कि मां चंड़ी महारानी की कृपा से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी । मां चंड़ी की कृपा से सब बाल बाल बच गए। ईश्वर ना करें कि कही भी ऐसा हादसा हो। सब पर मां चंड़ी की कृपा बनी रहें।
भाजपा नगराध्यक्ष विनीत दीवान,टुक्की राम गर्ग ने कहा कि आज का हादसा अचानक हुआ। परन्तु मां चंड़ी ने सब पर कृपा की और बड़ी दुर्घटना टल गई।