विकास भवन में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

हापुड़।

आज अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग जनपद हापुड द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विकास भवन जनपद हापुड़ में मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यको के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में 25% अल्पसंख्यक आबादी होने पर विभिन्न विकास कार्य जैसे कॉलेज, अस्पताल वाटर टैंक, आईटीआई एवं अन्य विकास कार्य कराए जाने का प्रावधान है

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर विकास भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समाज बौद्ध मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन आदि के लिए चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ,

इस मौके पर भिक्षु डॉ एल अश्वाघोष एमएनएमटी अध्यक्ष इंटरनेशनल बुद्धा एजुकेशन इंस्टीट्यूट, मो दानिश कुरेशी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, सुशील जैन ,अनिल जैन, मो बशारत, नदीम सैफी ,मो अनस, शावेज़ सलमानी,कु इंशा, गुलनाज, शायदा, मौ अहमद, महताब अली, मोहसिन, मुजम्मिल आदि उपस्थित रहै

Exit mobile version