हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
साइबर सेल टीम व हापुड नगर पुलिस ने TATA CAPITAL, मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवती सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 17 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड, 02 लैपटॉप, 8700 रुपये, 10 चैकबुक, 06 पासबुक व रशीद इत्यादि बरामद की |
साइबर सेल टीम व हापुर नगर पुलिस द्वारा TATA CAPITAL मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना हापुढ नगर के केस के मामले में एक युवती सहित 4 अन्तर्राज्यीय साइबर ठगों दिल्ली के थाना मोहन गार्डन द्वारका निवासी आसिफ , कृष्ण कुमार , फिरोजाबाद निवासी श्यामवीर व धारना शर्मा पुत्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम तमौला थाना कोसीकलां जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 17 मोबाइल, विभिन्न बैंको के 32 एटीएम कार्ड, 02 लैपटॉप, 8700 रुपये, 10चैकबुक, 06 पासबुक व रसीद इत्यादि बरामद हुआ है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर ठग ब्याज दर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर तथा देश भर में जगह-जगह जाकर पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से फर्जी मोबाइल नम्बरों के साथ ऐड भी देते थे, जिस जरूरतमंद को लोन की आवश्यकता होती है वह ऐड में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करते थे तो ठग TATA CAPITAL कम्पनी मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरूरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
ठगों ने अपने खातों में करीब 24 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन का होना पाया गया है, जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।
अपराध करने का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग TATA CAPITAL कम्पनी मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर एवं देश भर में जगह-जगह जाकर पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से फर्जी मोबाइल नम्बरो के साथ ऐड देते हैं, जिस व्यक्ति को लोन की आवश्यकता होती है वह ऐस में दिये गये मोबाइल नम्बरों पर कॉल करता है तो हम लोग कॉल करने वाले व्यक्ति को अपने नाम पते की पहचान छुपाते हुए TATA CAPITAL कम्पनी मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरूरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर मुद्रा योजना में लोन देने के नाम पर उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड व्हॉटसएप पर मंगाकर तथा जो लोग आधार कार्ड व पैन कार्ड नहीं देना चाहते थे उनके नाम पते की जानकारी लेकर लोन की प्रोसेसिंग फीस फर्जी खातों में जमा कराकर विश्वास में लेने के
लिये लैपटॉप पर TATA CAPITAL मुद्रा योजना फाइनेंस के नाम से फर्जी कूटरचित रसीद तैयार कर लोन मांगने वाले व्यक्ति को व्हॉटसएप पर भेज देते हैं इसके बाद लोन के इंश्योरेंस का कवर देने के लिये अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाती थी।
हम लोग बोले- माले लोगों को झांसे में फंसाकर उनके खाते की चैक बुक, पासबुक व डेबिट कार्ड व उसके नाम पते पर सिम एक्टीवेट कराकर लोन के नाम पर पैसों का लेन-देन किया करते थे। इसी प्रकार हम लोगों ने देश भर में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ठगी की है।