लापता प्रॉपर्टी डीलर का रजवाहे के पास शव बरामद , 20 लाख रुपए के लिए हत्या की आंशका ,5 हिरासत में
, हापुड़।
थाना धौलाना थाना क्षेत्र में पांच दिन से लापता प्रोपर्टी डीलर का शव देर शाम पुलिस ने बरामद कर पीएम को भेज जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार 20 लाख रुपए के लेन देन को लेकर हत्या की आंशका है। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव पारपा निवासी बलवीर सिंह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। पांच दिन पूर्व घर से बाइक से सवार होकर निकल गए थे। चार दिन पूर्व गांव ककराना के जंगल में उनकी बाइक और शॉल परिजनों को मिले थे, जिसके बाद पुत्र आशीष ने अपहरण की आशंका जताकर थाना में तहरीर दी थी।
गुरुवार शाम धौलाना पिलखुवा मार्ग पर नूरपुर रजवाहे के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गयी।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मृतक की शिनाख्त ग्राम पारपा निवासी बलबीर के रूप में हुई है। शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ बलबीर सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। जिसमें बलबीर सिंह के एक व्यक्ति पर 20 लाख रुपये बकाया थे।
रुपयों के लिए बलबीर लगातार तकादा कर रहे थे। लेकिन फिलहाल आरोपी रुपये देने की स्थिति में नहीं था और उसके मन में रुपये हड़पने का लालच बन गया। जिसके बाद उसने साथियों के साथ बलबीर सिंह की हत्या
की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार 19 जनवरी की शाम आरोपियों ने बलबीर को रुपये देने की बात कहकर जिला बुलंदशहर के गुलावठी स्थित एक ई-रिक्शा के शोरूम पर बुलाया था। जहां से आरोपी किसी काम का बहाना बनाकर उन्हें कार में बैठाकर ले गए।
हापुड़ व पिलखुवा के बीच तीनों ने मिलकर बलबीर सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को पिलखुवा धौलाना मार्ग पर रजवाहे के पास फेंक दिया। इसके बाद उनकी बाइक और चादर को भी ककराना के जंगल में छोड़कर चले गए।
एसपी जानंजय सिंह ने बताया कि मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।