भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति से पहले रविवार को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आमतौर पर पार्टी की कार्यसमिति दो दिवसीय होती है, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव की व्यस्तता के कारण एक दिवसीय कार्यसमिति रखी गई है। कार्यसमिति का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को होने वाली बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र, प्रस्तावना सत्र, आगामी कार्यक्रम और गतिविधियां, समापन सत्र में होने वाले मुद्दों को तय किया जाएगा।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में योगी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में संगठन स्तर पर होने वाले कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने का निर्णय किया गया है।
आमतौर पर पार्टी की कार्यसमिति दो दिवसीय होती है, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव की व्यस्तता के कारण एक दिवसीय कार्यसमिति रखी गई है। कार्यसमिति का एजेंडा तय करने के लिए रविवार को होने वाली बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र, प्रस्तावना सत्र, आगामी कार्यक्रम और गतिविधियां, समापन सत्र में होने वाले मुद्दों को तय किया जाएगा।
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में योगी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में संगठन स्तर पर होने वाले कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश कार्यसमिति में कोविड गाइडलाइन का पालन कराने का निर्णय किया गया है।