रेलवे रोड़ पर हवा में झूल रहे अस्पताल के जर्जर कमरें को गिरवानें को एसडीएम ने भेजा चिकित्सक को नोटिस

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक अस्पताल के जर्जर कमरें को गिरवाने के लिए एसडीएम ने चिकित्सक को नोटिस भेजा हैं।

जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे रोड़ स्थित एम जी बै़कट हाल की खाली जमीन के बराबर में स्थित सुयश नर्सिंग होम का एक कमरा सूरज गंज के रास्ते के ऊपर 60 साल पूर्व बनाया गया था।

एसडीएम द्वारा जांच कमेटी ने बताया कि रेलवे रोड पर खाली भूमि एवं डा० नरेन्द्र मोहन द्वारा बनाये गये नर्सिंग होम का पालिका के अवर अभियन्ता व सहायक अभियन्ता एवं प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग हापुड के अवर अभियन्ता द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि भवन को लगभग 50-60 वर्ष पूर्व बनाया गया था। वर्तमान में भवन पर डा० नरेन्द्र मोहन द्वारा हॉस्पिटल चलाया जा रहा है, जिसके नीचे सार्वजनिक उपयोग हेतु रास्ते का निर्माण किया हुआ है। उक्त भवन को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह सुर्खी व चूना मिटटी की चिनाई द्वारा बताया गया है, जिसके पास की खाली भूमि की तरफ से निरीक्षण करने पर पाया कि ऊपर बने कमरे के नीचे की दीवार एंव खाली भूमि की ओर पूर्व निर्मित भवन की दीवार संयुक्त रूप से बनी है। भवन के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि मकान लगभग 50-60 वर्ष पूर्व निर्मित है जो रास्ते के ऊपर बनाया गया है एवं सुरक्षा हेतु इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि भवन कभी भी जीर्ण-शीर्ण होकर गिर सकता है। मार्ग पर बने भवन की ऊचाई 5.50 मीटर से कम है।

एसडीएम ने चिकित्सक को भवन ने गिरवाने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version