रेलवें रोड़ पर पति सहित ईवनिंग वॉक कर रही महिला से बाईकसवार बदमाशों ने लूटी सोनें की चेन,हुए फरार


हापुड़((अमित मुन्ना/सोनू त्यागी)।
हापुड़ के पॉश इलाके कहे जानें पर रेलवे रोड़ पर बाईकसवार बदमाशों ने ईवनिंग वॉक कर रही महिला के गलें से सोनें की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए। इस दौरान महिला के पति से बदमाशों की हाथापाई भी हुई।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के पटेलनगर निवासी हर्ष अपनी पत्नी रूबी के साथ ईवनिंग वॉकिंग कर रहे थे,तभी प्रेमपुरा के बाहर बाईक सवार बदमाशों ने महिला के गलें से सोनें की चेन लूट ली। इस दौरान.हर्ष की बदमाशों से हाथापाई भी हुई। उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ का माल रोड़ कहे जानें वालें रेलवें रोड़ पर शाम होते ही झपटमारों व बाईकर्स का आंतक रहता हैं।

Exit mobile version