राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जनपद के सभी सरकारी स्कूलों में अमृत उत्सव मनाने संबंधित तैयारी को लेकर की बैठक,बनाई रणनीति

हापुड़। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हापुड़ जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप के आह्वान पर वेतन भोगी समिति पर 1 अगस्त 2022 को जनपद हापुड़ के सभी ब्लॉकों के विद्यालयों में स्वतंत्रता का अमृत उत्सव मनाने संबंधित तैयारी को लेकर बैठक की। कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय कुमार त्यागी ने सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों से अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर वार्ता की और उन्हें बताया कि इस बार हम 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं हम सभी शिक्षकों का दायित्व है कि इस इस अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने तथा राष्ट्रभक्ति के आचरण एवं चिंतन को प्रत्येक विद्यार्थी और जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है ब्लॉकों के विद्यालय में होने वाले किस डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में भारत माता के चित्र का पूजन व स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी / सैनिक परिवार का सम्मान किया जाना है आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आजादी के स्थानीय गुमनाम वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाना है साथ ही उन वीरों के सपनों के भारत पर चर्चा करना है इससे बच्चों और लोगो में देशभक्ति की भावना का प्रसार होगा जोकि देश के युवाओं, तथा विद्यार्थियों को अपने देश व स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा। महामंत्री अंशुल सिद्धू और संगठन मंत्री मोहर सिंह जी ने अमृत महोत्सव पर अपने विचार रखें और सब से कहा, कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें कार्यक्रम का संचालन संजय सक्सेना ने किया।

बैठक में सुमन अग्रवाल, सिंभावली ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिसोदिया, मुकेश शर्मा जी, श्रवण ,गढ़ ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रवि भूषण हापुड़ ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार राजकुमार शर्मा जी, असलम आदि कार्यकारिणी के सदस्य बैठक के दौरान मौजूद थे

Exit mobile version