राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ने की पीड़ित महिलाओं की सुनवाई, वितरित किए स्मार्टफोन

हापुड़ । राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती चंद्रमुखी देवी ने कहा कि उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी 26 मामलों की सुनवाई की।
उन्होंने फरियादियों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वस्त किया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन भी वितरित किए।
जन सुनवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, जिला प्रोवेशन अधिकारी,कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अभिषेक सरोज, थानाध्यक्ष महिला थाना मनू वर्मा, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर अधिकारी, रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version