अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में मनाया, वैश्य समाज की विभूतियों को किया सम्मानित गया होली महोत्सव,

हापुड़ । अग्रवाल महासभा हापुड़ द्वारा विशाल होली मिलन कार्यक्रम अग्रसेन धाम के लिए क्रय की गईं भूमि पर आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन विकास अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश, नीरज गुप्ता उद्योगपति माइक्रोप्राइस, संजीव कृष्ण टिंबर ,सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली ,विनोद गुप्ता, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंगल आदि मौजूद अतिथियों ने किया।
अग्रवाल महासभा हापुड़ ने अपने नए संरक्षक श्री विकास अग्रवाल, संजीव अग्रवाल कृष्णा टिंबर, अशोक छारिया , को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में गाजियाबाद, दिल्ली से आए कलाकारों ने मसाने की होली, श्री राम जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, विष्णु जी का विराट रूप, बरसाने की होली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वाले, उपप्रधान भारत भूषण चावल वाले, सुधीर गुप्ता, विमेश गोयल, नवीन गर्ग कॉर्नर वाले, आशीष विजय गुप्ता, आशीष मित्तल संस्कार, मनोज गुप्ता, गोपाल जिंदल, राजीव गर्ग दतियाना वाले, सोनू बंसल, मनीष मखन, विशाल गुप्ता,अर्चना कंसल, प्रमिला गुप्ता आदि सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
सभा के अंत में सभा के प्रधान ललित अग्रवाल जी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं भारत को क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई दी

Exit mobile version