नगर पालिका कर्मचारी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

नगर पालिका कर्मचारी के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी नगर पालिका कर्मचारी के घर में संदिग्ध हालात में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। हांलांकि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला खटीकान निवासी सुरेन्द्र कुमार पिलखुवा नगर पालिका में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।

पीड़ित ने बताया कि घर की ऊपरी मंजिल पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिससे कमरे में रखे एलईडी, फ्रिज, एसी, अलमारी और पलंग जैसा कीमती सामान जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य मकान की निचली मंजिल पर मौजूद थे। लोगों ने मदद के बाद आग पर काबू पाया। हादसे से दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version