हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के रेलवें रोड़ स्थित राजेंद्र नगर अमरदीप कॉलोनी की एक समिति का गठन किया गया।
बैठक में अशोक सोडी अध्यक्ष व सचिन जिंदल मंत्री, कोषाध्यक्ष
भुवन जैन (बॉबी) के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नव मनोनीत मंत्री सचिन जिंदल ने बताया कि मोहल्ले में असुविधा एवं असाधारण वातावरण बना हुआ है एवं समस्याओं के समाधान का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह तय किया गया है कि सभी से एक हजार लिए जाए एवं एक चौकीदार रखा जाए और गाड़ियों के स्टीकर बनवाया जाएंगे ।