हापुड़। नगर के मोदी अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
अस्पताल के मैनेजर मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में देवनंदनी के सहयोग से ब्लड़ डोनेशन कैंप में 40 लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
डा. अल्पना गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को साल में एक दो बार ब्लड़ डोनेशन करना चाहिए।
इससे शरीर को कोई हानि नहीं होती है। 24 घंटे में रक्त की पूर्ति हो जाती है।
इस मौकें पर डा. अल्पना गुप्ता, डा० पूनम लाल, डा. प्रियंक अग्रवाल, डा. जसदीन सिंह बेरी, राहुल संचदेवा, मुकेश माहेश्वरी, अतुल अग्रवाल आदि मौजूद थे।