युवा वैज्ञानिक नदीम ने दिल्ली आईआईटी में दिखाई प्रतिभा,हुए सम्मानित

युवा वैज्ञानिक नदीम ने तीन दिवसीय प्रोग्राम में हिस्सा लेकर
अपनी प्रतिभा का परचम कायम रखा आपको बताते चले कि वैज्ञानिक नदीम ने जैक लैस चार्जर को प्रस्तुत किया जिसमे वैज्ञानिक ने कहा की जैक लैस चार्जर बिना रेडिशंस के काम करता है और अनेको बीमारियो से भी बचाता है साथ साथ पेसे व टाइम को भी बचाता है आईआईटी के अधिकारियों ने प्रॉजेक्ट को खूब सराहा है
यह प्रोजेक्ट आने वाले टाइम में हम सब के बीच वरदान सिद्ध होगा
आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक नदीम सैफी ग्राम नली हुसैनपुर जिला हापुड़ के रहने वाले हैं वैज्ञानिक नदीम ने इससे पहले भी राज्य, राष्ट्रीय, अंत राष्ट्रीय अनेकों अवॉर्ड जीतकर नाम रोशन किया है
बच्चो के बीच एक प्रेणा बने हुए हैं

Exit mobile version