युवती को घर से भगा ले जानें का आरोप , एफआईआर दर्ज

युवती को घर से भगा ले जानें का आरोप , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जानें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

गढ़ क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र करीब 23 साल है। एक मार्च को वह परिवार के लोगों के साथ किसी काम से घर के बाहर गया था।

इसी दौरान जनपद करनाल के थाना गरौड़ा क्षेत्र के संजय नगर निवासी बोबी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी करने के लिए अपने साथ ले गया। उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। पीड़ित ने आरोपी को नामजद कर बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version