हापुड़। गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2022″ में गंगा स्नान करने आये जनपद रोहतक (हरियाणा) के एक परिवार की वृद्ध महिला अपने परिजनों से मेले में बिछड़ गईं थीं, परिजन काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर घर (हरियाणा) वापस लौट गए थे।गढ़ पुलिस द्वारा अथक प्रयास के बाद महिला को तलाश कर इंटरनेट के माध्यम से परिजनों से सम्पर्क किया गया एवं परिजनों को बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।