मेरठ व्यापारी प्रकरण में जांच के लिए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी

हापुड़। मेरठ के व्यापारी को उठाने और व्यापारी की पत्नी-भतीजे की मौत का मामला अब जांच के दायरे में है। अपर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है। एएसपी ने इस मामले की जांच के लिए संबंधित पक्षों को नोटिस भेजा है।

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने बताया कि व्यापारी और उनके परिवार द्वारा हापुड़ पुलिस पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के लिए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि वह पूछताछ के लिए समय पर उपलब्ध हो सकें।

जांच के बाद आरोपों की सत्यता का पता लग सकेगा। फिलहाल हापुड़ पुलिस ने दबिश देने गई टीम का नेतृत्व करने वाले दरोगा कमल सिंह को निलंबित कर दिया है।. जो भी इस मामले में आरोपी होगा, उसके खिलाफ जांच पूरी होने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version