मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल हो जानें पर आधे घंटे तक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक लिफ्ट में फंसी
हापुड़। पिलखुवा के रामा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिन में अचानक बिजली चली जाने के कारण स्टाफ लिफ्ट नीचे से ऊपर जाते समय तीसरी मंजिल पर रूक गई, और उसका दरवाजा लॉक हो गया। लिफ्ट में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक नव्या फंस गई। दरवाजा न खुलने पर लिफ्ट में फंसी चिकित्सक ने अपने साथी को फोन कर जानकारी दी। जिसके उपरांत कर्मचारियों ने चाबी से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर चिकित्सक को बाहर निकाला। संस्थान के प्रबंधक आकाश सिंह सिसोदिया का कहना है किॉ बिजली जाने के कारण लिफ्ट रूक गई थी। कर्मियों ने उसी समय लिफ्ट का दरवाजा खेलकर बाहर निकाल दिया गया था।