हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक एटीएम से रूपए निकालनें गए एक मेडिकल कर्मी की ठग ने मदद के बहानें 85 हजार रुपए उड़ा दिए । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी अशोक कुमार पिलखुवा के रामा मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।
थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि 30 मार्च की सुबह नौ बजे कुछ पैसे निकालने के लिए पुलिस चौकी के पास स्थित एटीएम पर गया था। उसके द्वारा कार्ड लगाने पर पैसे नही निकल रहे थे, तभी पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि वह मदद करता है। आरोपी ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।