हापुड़। गुरुदेव सुशांत तोमर ने मेंहदीपुर बालाजी में बाबा का दरबार लगाया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई।
जानकारी के अनुसार गुरुदेव सुशांत तोमर ने श्री बालाजी दरबार में भव्य संकट मोचन दरबार आयोजन किया। उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज सभी के संकट हरते है। इसलिए जो.सच्चें मन से बाबाजी की पूजा करेगा ,उसका कल्याण होगा।।सभी भक्तजनों को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
उनके बताया कि श्री बालाजी महाराज का दरबार हर माह जिले दर जिले रविवार को लगता है
इस मौकें पर आनंद स्वरूप ,बाल किशन ,किशन चंद , सुंदरलाल , केशव त्यागी एडवोकेट, मोनेन्द्र त्यागी, बबलू त्यागी , अक्षित राजू, विकास शर्मा गुड्डू, मंत्री , मुन्नी देवी, शिवा राजा नितिन गुप्ता मोनू मनोज निशान बबलू आशा ममता भागीरथ अन्नू बृजेश गहलोत हक्कू आदि भक्त उपस्थित थे।